Stock Market Astrology : पश्चिम में अस्त होंगे वक्री बुध, दायरे में रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकल में बुध इस सप्ताह 24 जुलाई रात 8 बजे के करीब पश्चिम में अस्त हो जाएंगे। बुध ट्रेड के कारक ग्रह हैं और इस समय कर्क राशि में वक्री अवस्था में हैं। सूर्य इस सप्ताह शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे, जबकि मंगल का गोचर 23 जुलाई से सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में होगा। गुरु राहु के आर्द्रा नक्षत्र में रहेंगे जबकि शुक्र का गोचर मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में होगा। शनि इस सप्ताह अपने ही उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में वक्री अवस्था में रहेंगे जबकि राहु गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे और केतु का गोचर शुक्र के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में रहेगा। कुल मिला कर ग्रह स्थिति बाजार के दायरे में रहने वाली बनती है। 21 और 22 जुलाई को बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव रह सकता है और इस सप्ताह में बाजार निचले स्तरों से संभलता हुआ नजर आएगा क्योंकि अगले सप्ताह से बाजार में ग्रह स्थिति तेजी वाली बनती नजर आ रही है।
21 जुलाई को चन्द्रमा वृषभ राशि में शुक्र के ऊपर से रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेगा। इसी दिन सिंह राशि में केतु और मंगल लगभग एक ही डिग्री पर आ जाएंगे। मंगल और केतु की यह स्थिति किसी अशुभ समाचार के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव लाने का काम कर सकती है लिहाजा इस दिन बाजार में संभल कर ट्रेड करें।
22 जुलाई को भी मंगल और केतु सिंह राशि में एक ही डिग्री पर रहेंगे और चन्द्रमा का गोचर मिथुन राशि में गुरु के ऊपर से होगा और चन्द्रमा मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। यह स्थिति बाजार में तेजी लाने का काम कर सकती है। ख़ासतौर पर डिफेन्स और बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख बन सकता है।
23 जुलाई को चन्द्रमा का गोचर राहु के आर्द्रा नक्षत्र में गुरु के ऊपर से मिथुन राशि में होगा। जबकि मंगल इस दिन उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में आ जाएंगे। इस कारण गैस, एयरलाइंस और लिकर कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिलेगा। बाजार में इस दिन उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
24 जुलाई को चन्द्रमा सुबह 11 बजे कर्क राशि में गोचर करेंगे और गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य और बुध के साथ गोचर करेंगे। यह त्रिग्रही योग बाजार में तेजी लाने का काम कर सकता है। इस दिन बैंकिंग, आई टी, शिपिंग और रियल्टी शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। 24 जुलाई शाम को वक्री बुध पश्चिम में अस्त होंगे और 25 जुलाई को चन्द्रमा कर्क राशि में शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन हमें बाजार में मेटल शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आएगा और बाजार इस दिन उतार-चढ़ाव वाली स्थिति में रहेगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728