इस माला को धारण करने से भय, घबराहट और डिप्रेशन से मिलेगी मुक्ति
punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 05:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर लोगों को कहते सुना जाता है कि उन्हें किसी प्रकार का भय या डिप्रैशन सताता रहता है, जिस कारण जीवन दिन भर दिन बद से बदतर हो जाता हैै। ऐसे में लोग समझ नहीं पाते कि उन्हें क्या करना चाहिए। तो आपको बता दें हम आज ऐसे ही लोगों के लिए कुछ खास जानकारी देने वाले हैं। जी हां, ज्योतिष शास्त्र में इससे छुटकारे के कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें से एक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति जो हिंदू धर्म से संबंध रखता है उसे इतना तो पता ही होगा कि मंत्र जप के लिए जप माला का होना कितना आवश्यक होता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि इन्हीं मालाओं में से एक माला ऐसी है, जो न केवल मंत्र उच्चारण में मददगार होती है। हम बात कर रहे हैं स्फटिक की माला की। कहा जाता है इस धारण करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। क्या हैं वो लाभ आइए जानते हैं
लाभ :
इसे पहनने वाले जातक को किसी भी प्रकार का भय और घबराहट नहीं रहती।
जिस किसी व्यक्ति के गले में इसकी माला होती है उसके मन में सुख, शांति और धैर्य बना रहता है।
इसे धारण करने से धन, संपत्ति, रूप, बल, वीर्य और यश प्राप्त होता है तथा भूत-प्रेत आदि की बाधा से भी मुक्ति मिलती है।
स्फटिक की माला से किसी मंत्र का जप करने से वह मंत्र शीघ्र ही सिद्ध हो जाता है।
इसे धारण करने से तेजी और दिमाग का विकास होने लगता है।
इसके अलावा इसकी भस्म से ज्वर, पित्त-विकार, निर्बलता तथा रक्त विकार जैसी व्याधियां दूर होती है।
ज्योतिष विशेषज्ञ के अनुसार स्फटिक किसी भी पुरुष या स्त्री को एकदम स्वस्थ रखता है।
इसकी माला को भगवती लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसे धारण करने से शुक्र ग्रह दोष दूर होता है।
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि स्फटिक के उपयोग से दु:ख और दारिद्र नष्ट होता है। यह पाप नाशक माने जाते हैं।
अगर इसे सोमवार को धारण किया जाए तो मन में पूर्णत: शांति की अनुभूति होती है एवं सिरदर्द नहीं होता।