Baba Vadbhag Singh Mela: डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुरू

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अम्ब (अश्विनी): उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पावन श्री चरण गंगा में पवित्र स्नान करने के बाद बेरी साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब, कुज्जा सर, गुरुद्वारा दमदमा साहिब, मंदिर बीर नाहर सिंह व डेरा दुखभंजन साहिब  सहित यहां पर पड़ते विभिन्न धार्मिक स्थलों में शीश नवाया।
मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइट मोटर व्हीकल पार्किंग के निकट पटवारखाना, श्री चरणगंगा व पंचायत घर सहित  3 स्थलों पर मैडीकल पोस्टें स्थापित की गई हैं और एक मोबाइल हैल्थ टीम लगाई गई है। इनके अलावा 2 एम्बुलैंस मेला क्षेत्र में लगाई गई हैं। 

बी.एम.ओ. अम्ब डॉ. राजीव गर्ग ने कहा कि इन 3  मैडीकल  पोस्टों पर 16 चिकित्सा अधिकारियों सहित  करीब 70 पैरा मैडीकल स्टाफ के सदस्य दिन-रात सेवाएं देंगे। मेले के पहले दिन शाम तक करीब 300  श्रद्धालुओं की मैडीकल जांच की गई। उन्होंने कहा कि मेला में हैल्थ सर्विस एंड सेफ्टी कमेटी द्वारा लगातार खाने–पीने की दुकानों की चैकिंग की जा रही है। दुकानदारों से आह्वान किया है कि वे खाद्य पदार्थ ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचें। इसके साथ-साथ लंगर लगाने वाली संस्थाओं पर भी पूरी नजर है। 

पुलिस मेला अधिकारी एवं ए.एस.पी. ऊना संजीव भाटिया  ने कहा कि मेले में किसी भी बड़ी घटना के निपटने के लिए पुलिस द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत बम निरोधक दस्ता के अलावा एंटी गुंडा सैल, एंटी बैगर सैल और क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया है। मेले में भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सिविल ड्रैस में पुलिसकर्मी तैनात हैं, जोकि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News