आज का राशिफल 27 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन जोश और उत्साह से भरा हुआ रहेगा। आपके सभी अधूरे काम आज पूर्ण होने की सम्भावना है। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ने से समाज में आपकी विशेष पहचान बनेगी। आपको किसी उपलब्धि से सम्मानित भी किया जा सकता है। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए।
उपाय-मंदिर में चावल दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। दूसरों की गतिविधियों पर ध्यान देने की बजाय अपने कामों पर ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे, हालांकि कुछ सहकर्मी आपकी तरक्की से जलन की भावना रख सकते हैं।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ऑनलाइन से जुड़े काम करने वाले व्यक्तियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को अपने पढाई के मुश्किल विषयों को समझने में परेशानी होगी। सिर में दर्द की शिकायत रहेगी। खान पान का विशेष ध्यान रखें।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आर्थिक ममलों से सम्बन्धी कामों में अधिक समय देना पड़ेगा। दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव आपकी प्रगति के रास्ते प्रशस्त करेंगे। संतान की शिक्षा में चल रही किसी परेशानी का हल निकालने में उसकी मदद करेंगे।
उपाय- घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आलस्य के कारण आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। ऑफिस जाते समय वाहन ख़राब होगा जिस कारण ऑफिस पहुचने में देरी होगी। पति पत्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के किसी बड़े सदस्य के ख़राब चल रही स्वास्थ्य में सुधार होगा। आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। युगल प्रेमियों के संबंधों को परिवार के सदस्यों की स्वीकृति मिलेगी। आज किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपको मानसिक रूप से सुकून प्रदान करेगी।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों को कोर्ट के बाहर ही निपटाने की कोशिश करें । अपनी व्यावसायिक योजना को किसी के साथ साझा करने से बचें अन्यथा आपकी योजना सार्वजनिक हो सकती है।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। प्रभावशाली व्यक्तियो से मेलजोल बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। आपके व्यापरिक संपर्कों में वृद्धि होगी। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा। मित्रों के साथ शाम को अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in