आज का राशिफल 27 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन जोश और ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से आ रही अड़चने आज दूर होगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन बेहतर होगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज कोई अच्छा रिश्ता आएगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। रुका पैसा वापिस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। संतान की शिक्षा सम्बन्धी परेशानी को दूर करने में मदद करेंगे।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में जटिल समस्या के समय सहकर्मियों का साथ आपकी हिम्मत को बढ़ाएगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी मजबूती आएगी। विद्यार्थी अपने किसी कमजोर विषय को समझने की कोशिश करेंगे।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आय में वृद्धि होगी परन्तु साथ ही साथ आपके खर्चे भी बढ़ेंगे, आपको सलाह दी जाती है कि अपना बजट बनाकर चलें। व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, परन्तु आप धैर्य रखें स्थिति जल्दी ही आपके पक्ष में आ जाएगी।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज बातचीत के माध्यम से आप अपने सभी काम निकलवा लेने में सफल रहेंगे। युवाओं को आलस में ज्यादा समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। कारोबारी गतिविधियों को लेकर अधिक मेहनत करनी होगी परन्तु लाभ आपके पक्ष में रहेगा।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। साझेदारी संबंधी व्यापार में दोनों पक्षों को पारदर्शिता बनाकर रखने की जरूरी है। आज कोई नया निवेश करने का विचार बना सकते हैं परन्तु जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णय अक्सर नुकसान दे सकते हैं, सवाधानी बरतें।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज एक से अधिक स्त्रोत बनेंगे। अपनी व्यावसायिक नीतियों में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। साझेदारी में किसी नए व्यापार को शुरू करने का प्रस्ताव आएगा। आज किसी से भी व्यर्थ की बहसबाजी करने से बचें।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आपके सरल स्वभाव के कारण परिजन आपकी प्रशंसा करेंगे। ऑफिस जाते समय आज वाहन ख़राब हो सकता है, जिस वजह से आप ऑफिस देरी से पहुंचेंगे। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-खांसी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज कोई मनोवांछित काम पूरा करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। घर और व्यवसाय में उचित तालमेल बनाकर रखने में सफल रहेंगे। युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की जरूरत है।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in