आज का राशिफल 20 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 06:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापार में चल रही दुविधा से मुक्ति मिलेगी। माता की सलाह से कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। घर के नवीनीकरण के बारे में विचार कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिल सकती है।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। व्यापार के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। आज किसी को पैसा उधार न दें। बातचीत के दौरान शब्दों का प्रयोग सोच- समझ कर करें। आपके द्वारा मजाक में बोली गई बात किसी को आहत कर सकती है।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। एक नए आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार होगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति में घर के बड़ों की सलाह अवश्य लें। घर व्यवस्थित रहेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में अच्छा लगेगा। आर्थिक स्थिति पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज मन अकारण ही किसी चिंता से ग्रस्त रहेगा। काम के सिलसिले में यदि आज कोई यात्रा कर रहे हैं तो उसको कल तक के लिए टालने की कोशिश करें। बिना सोचे- समझे किसी से कोई वादा न करें अन्यथा भविष्य में पछताना पड़ेगा।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों की जिम्मेदारियों में आज वृद्धि होगी। घरेलू समस्या आपके व्यावसायिक क्षेत्र में बाधा बन सकती है। आज अचानक किसी पुराने मित्र से मुलाकात बीती खुशनुमा यादें ताज़ा करेगी।
उपाय- गुड़-चने का प्रसाद बांटे।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज व्यापारिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सलाह दी जाती है कि उच्च अधिकारियों से तर्क-वितर्क न करें। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। विद्यार्थी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान का उग्र स्वभाव आपकी चिंता का कारण बनेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और व्यर्थ की गतिविधियों में अधिक लगेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आएगा।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बनते कामों में बिना कारण विध्न पड़ सकता है। ख़राब स्वास्थ्य के कारण पैसा दवाइयों में खर्चा होगा।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। रुका पैसा वापस मिलने की सम्भावना है। नौकरी में अधिकारियों के सहयोग से लंबित कार्यों को पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मनपसंद काम मिलेगा। जिससे आपकी कार्य क्षमता बढ़ेगी।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें