आज का राशिफल 22 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। कुछ बनते कामों में रूकावट आने से मन उदास होगा। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। महिलाओं को घर के दैनिक कामों को करने में देरी हो सकती है। बच्चों की शिक्षा घर में मेहमानों के आने-जाने से प्रभावित हो सकती है। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें अन्यथा भारी नुकसान होने की संभावना है।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम की अधिकता बनी रहेगी, जिस कारण घरेलू कामों को स्थगित करना पड़ेगा। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य को श्वास सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। जहां आपकी मुलाकात किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से हो सकती है। आज किसी नयी व्यापारिक योजना को क्रियान्वित कर रहे हैं तो थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
उपाय- रसोई में बैठकर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापारियों को आज सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी में नियंत्रण बना कर रखें अन्यथा बनते कामों में रूकावट आ सकती है। व्यापारिक मामलों में निर्णय लेते समय दिल की अपेक्षा दिमाग का उपयोग करें।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी की सलाह लेकर काम से जुड़ी यात्रा करेंगे, जो निकट भविष्य में आपकी लिए लाभदायक साबित होगी। व्यावसायिक संबंधों में सुधार करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा। अनावश्यक खर्चों से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- स्त्रियों का सम्मान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को अनुशासित रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर के बड़ों को समय अनुसार अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए। किसी पुराने मित्र के मिलने से पुरानी सुखद यादें ताजा होंगी।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज उनकी कोई रुकी डील फाइनल हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। वाहन की गति नियंत्रण में रखें अन्यथा चालान कट सकता है।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मन किसी बात को लेकर अशांत रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपकी तरक्की से जलन की भावना रखेंगे और वे आप के खिलाफ कुछ अफवाह फ़ैलाने की कोशिश कर सकते हैं। मित्रों के साथ व्यर्थ के विषयों पर बहसबाजी करने से बचें।
उपाय- हनुमान जी को सिन्दूर और चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in