आज का राशिफल 23 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को अपने लक्ष्यों के प्रति अधिक केन्द्रित रहने की आवश्यकता है। अधिकारीगण अपने काम को लेकर संतुष्ट नज़र आएंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। जिनको पूरा करने में घर के सदस्यों का साथ मिलेगा। छोटी नकारात्मक बातों को अधिक तूल न दें।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। व्यापार के विस्तार के लिए घर के बड़े सदस्यों की सलाह से कुछ नयी योजनाओं पर काम करेंगे। आपके अच्छे व्यवहार की वजह से समाज में आपकी छवि में सुधार होगा।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ससुराल पक्ष से कुछ मेहमान आयेंगे। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर नज़र रखने की जरुरत है। परिवार में कुछ समय से चल रहे तनाव को दूर करने का आप प्रयास करेंगे। घर के बड़ों के सानिध्य से कुछ नया सिखने को मिलेगा।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। आज शुरू किये गए सभी कामों में आपको सफलता मिलेगी। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अच्छी नौकरी मिल सकती है।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज व्यर्थ की वस्तुओं पर खर्चा करने से बचें अन्यथा महीने के अंत में आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। किसी परेशानी को जीवनसाथी के साथ साझा करने से मन हल्का महसूस करेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की किसी गलती में उन्हें डांटने के बजाय प्यार से समझाने की कोशिश करें। कुछ रुके कामों को दोबारा गति मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। युवा कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने की अपनी इच्छा घर के बड़ों के सामने जाहिर करेंगे। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। भावुकता में आकर आज बिना सोचे- समझे किसी दूसरे की व्यापारिक योजना का अनुसरण करने से नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उच्च रक्तचाप की समस्या आज आपको परेशान कर सकती है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in