आज का राशिफल 19 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 03:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपकी योग्यता खुलकर सभी के सामने आएगी। अधिकारीगण सहकर्मियों के सामने आपकी खुलकर प्रशंसा करेंगे। आज कुछ समय अपनी रुचि कामों के लिए निकाल लेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपका सरल स्वभाव परिजनों को प्रभावित करेगा। पिछले कुछ समय से अपनी जिन व्यापारिक योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश कर रहे है आज सोच समझ कर उनको शुरू किया जा सकता है।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने में आपको सफलता मिलेगी, जिससे अपने भविष्य के लिए कुछ धन बैंक में जमा करेंगे। नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। घर के बड़ों का सानिध्य मिलने आप अच्छा महसूस करेंगे।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में कुछ सकारत्मक बदलाव करेंगे। संतान किसी विदेशी भाषा को इन्टरनेट के माध्यम से सीखने की कोशिश करेगी। आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज दिनभर पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है परंतु समय रहते आप उन्हें सुलझाने में सक्षम रहेंगे। घर के बड़ों को अपने स्वभाव में लचीलापन लाने की जरुरत है।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी को आज कोई कीमती उपहार देंगे। अपनी व्यापारिक परेशानी को किसी करीबी के साथ साझा करने से मन हल्का महसूस करेंगे। विद्यार्थी आज प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरेंगे।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान पर अधिक रोक टोक लगाने से उनका स्वभाव जिद्दी हो सकता है। युवाओं को अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। ननिहाल पक्ष से कुछ लोग आपसे मिलने आयेंगे।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पिछले कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा। नेत्र संबंधित चल रही किसी समस्या में आज सुधार होगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, परन्तु कुछ लोग आपकी मदद को आपका स्वार्थ समझेंगे, जिससे आपका मन आहत होगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आय के स्रोत में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आज आपके अच्छे काम को देखते हुए उच्च अधिकारी आपके अधिकारों में वृद्धि करेंगे। किसी नयी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। मित्रों के साथ शाम को किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in