आज का राशिफल 14 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवा अपने रूचि पूर्ण गतिविधियों में समय व्यतीत करेंगे। किसी परिजन के यहां मांगलिक कार्य में शामिल होने का निमंत्रण आएगा। परिवार में चल रही समस्या का आज हल निकालने में आपका विशेष योगदान रहेगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज व्यापार में नुकसान जैसी स्थिति बन रही है इसलिए पैसों का लेन-देन करने से बचें। परिवार के साथ कुछ समय किसी आध्यात्मिक स्थान में व्यतीत करेंगे। कारोबार की गति आज थोड़ी धीमी रहेगी।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए नई योजना बनायेंगे। साझेदारी में व्यापार कर रहे व्यक्तियों को पारदर्शिता रखने की जरुरत है। आज काम को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। इन्टरनेट के माध्यम से व्यापार संबंधी नई जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। आलस्य आज युवाओं पर हावी हो सकता है। व्यापारिक निर्णयों में जल्दबाजी न करें अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है।
उपाय- रसोई में बैठकर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अधिकारियों के साथ तालमेल बैठाने में कुछ दिक्कत आ सकती हैं। आज अपने निजी कामों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। व्यापार में कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों पर आपकी सलाह को सम्मान दिया जाएगा।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से कुछ समय से अपने किसी उलझे काम को निपटाने में सफलता मिलेगी। काम में व्यस्तता के कारण आप परिवार के साथ अधिक समय नहीं बिता पाएंगे।
उपाय- शिव जी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला रहेगा, मेडिटेशन करने से आपको सुकून मिलेगा। आज कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज घर में न मिलने से चिंता होगी। नकारात्मक प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आपके संपर्कों की मदद से कोई कारोबारी डील मिलने की संभावना है। प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब हो सकता है, जिसको ठीक करवाने के लिए धन व्यय करना पड़ेगा।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देखकर मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय में अधिक मेहनत के बावजूद उचित परिणाम न मिलने के कारण आप उदास होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। अपनी कारोबारी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in