आज का राशिफल 16 जून, 2021- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 01:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। वहीं अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नई योजना को आरम्भ करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है।
उपाय- मंदिर में गुड़ दान करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कठिनाइयों भरा दिन रहेगा। किसी भी प्रकार के विवादों में न पड़ें। व्यवहार में सौम्यता आपको कुछ विपरीत परिस्थिति से बाहर निकालने में सहायक सिद्ध हो सकती है। माता के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में आपके विरोधी आपकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम रहेगा, थोड़े श्रम से अधिक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार के निर्णयों को लेने में किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी न करें, ऐसा करने से बड़ी आर्थिक हानि होने की सम्भावना है। पुरानी बातों को भूल कर आज में जीना सीखें वर्ना तेज़ रफ़्तार वाले जीवन में आप खुद को पिछडा हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर तार्किक मतभेद होगा। बात अधिक न बड़े, इसके लिए आपको अपनी वाणी में नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। काम को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा तनाव आज खत्म होगा। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें। शाम को जीवनसाथी के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं।
उपाय- गाय की सेवा करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आध्यात्म की तरफ रुझान बढ़ेगा। कुछ पुराने मित्रों को मिल कर मन में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की सम्भावना है।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग और उच्च अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं दुर्घटना होने की सम्भावना है। आपका अहंकार और क्रोध आपके बने बनाये काम बिगाड़ सकता है। विद्यार्थियों को अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता है।
उपाय- नीम के पेड़ की सेवा करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा

वेबसाइट – www.goas.org.in 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News