Satish Jain Interview: भाजपा के पास विकास का विजन, दिल्ली को वैश्विक राजधानी बनाने का संकल्प
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:03 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश जैन (Satish Jain) से पंजाब केसरी / नवोदय टाइम्स के लिए मुकेश गुप्ता और संगीता सिंह ने की खास बातचीत। पेश है विशेष साक्षात्कार के कुछ अंश......
सवाल- चांदनी चौक बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है, लेकिन यहां समस्याएं भी बहुत हैं?
जबाव- चांदनी चौक में समस्याओं का जिम्मेदार कौन है? मैं कहूंगा प्रहलाद सिंह साहनी, 15 साल कांग्रेस से विधायक रहे और 5 साल आम आदमी पार्टी से विधायक हैं। उन्होंने क्या किया है? यहां की टूटी सड़कें, गंदा पानी, ओवरफ्लो सीवर और अराजकता इसका सबूत है। हमारे पास विकास का विजन है, और हम लोगों को यह समझा रहे हैं कि अगर पूरे देश का विकास संभव है, तो दिल्ली का क्यों नहीं हो सकता?
सवाल- अरविंद केजरीवाल कहते हैं उन्होंने चांदनी चौक को चमका दिया है?
जबाव- यहां के व्यापारियों को काफी परेशानियां हैं। पैदल चलने वाले भी परेशान होते हैं। पहले कांग्रेस और फिर आम आदमी पार्टी के विधायक रहे, लेकिन इलाके में मुख्य सड़क को छोड़ दें तो कहीं भी काम नहीं हुआ है। वहां भी जाम की समस्या जस की तस है।
सवाल- जीतने के लिए आपकी क्या रणनीति है?
जबाव- आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से जनता की निराशा और असंतोष हमारे पक्ष में काम करेगी। इसके अलावा, नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और पार्टी का विकास का विजन हमारे पक्ष में है। हम यह विश्वास दिला रहे हैं कि दिल्ली में भी बीजेपी विकास कर सकती है, जैसा पूरे देश में हो रहा है।
सवाल- चांदनी चौक में व्यापारियों को ध्यान में रखकर क्या योजनाएं आपने बना रखी हैं?
जबाव- पार्किंग की समस्या का समाधान करना है। इसके लिए हम मल्टी-लेवल पार्किंग बनाएंगे। इसके अलावा, बिजली के तारों की समस्या को भी सुलझाएंगे। जहां तक जीएसटी की बात है, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार की मदद से लगातार काम करेंगे।
सवाल- प्रतिद्वंदियों का कहना है कि बीजेपी दिल्ली में बिना दूल्हे की बारात है, इस पर आपका क्या कहना है?
जबाव- क्या भाजपा ने उत्तर प्रदेश में चेहरा दिया था? हरियाणा में चेहरा दिया था? महाराष्ट्र में चेहरा नहीं दिया था। हमारे यहां पार्टी चुनाव लड़ती है, हमारा चुनाव चिन्ह ‘कमल का फूल’ ही हमारा चेहरा है। भारतीय जनता पार्टी में किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं चलता। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हमारे यहां मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाता है।
सवाल- आपके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल हैं, किस तरह की चुनौती है?
जबाव- यह जरूर एक नामी-गिरामी परिवार है, लेकिन इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया। उनकी अपनी गली तक की हालत खराब है। हमारी पार्टी यहां बेहतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस जीत की बात करती है, मैं कहूंगा कि अगर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी तो बीजेपी को ही इससे फायदा पहुंचेगा।
सवाल- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के रिश्ते पर आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दोनों एक ही हैं और साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, इस पर आपका क्या कहना है?
जबाव- यह सिर्फ आम आदमी पार्टी का आरोप है, जो खुद अपने कार्यों में नाकाम रही है। बीजेपी और कांग्रेस का अलग-अलग दृष्टिकोण है, और चुनाव भी अलग-अलग लड़ा जा रहा है। हमारी पार्टी के लिए चुनाव केवल एक दल के जीतने का नहीं, बल्कि लोगों के बेहतर भविष्य की योजना का है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां और केंद्र में बीजेपी के काम, हमारी जीत का आधार हैं। हम इन नीतियों को मतदाताओं तक पहुंचाने में सफल होंगे।
सवाल- जीएसटी को लेकर व्यापारियों की समस्याएं कैसे हल होंगी?
जबाव- जीएसटी का फैसला अकेले बीजेपी नहीं लेती। यह जीएसटी काउंसिल की बैठक में तय होता है। हम व्यापारियों की चिंताओं को सुनेंगे और उन्हें उचित मंच तक पहुंचाएंगे।
सवाल- चांदनी चौक में लटकते तारों और सुरक्षा जैसी समस्याएं हैं, इन पर आपका क्या रोडमैप है?
जबाव- हम चांदनी चौक की सुरक्षा और लटकते तारों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे। हमारी योजना है कि हम बिजली ऑडिट कराएंगे, जिससे हम बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। लटकते तारों से होने वाली आग की घटनाओं को कम करने के लिए हम पूरी तरह से इनकी सफाई और व्यवस्थित पुनर्निर्माण करेंगे। हम चांदनी चौक में सुरक्षा और विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप लेकर आ रहे हैं। जैसे ही हम सत्ता में आएंगे, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग और अन्य उपायों को लेकर योजना बनाएंगे।
सवाल- बीजेपी फ्री बिजली-पानी योजनाओं को लेकर आप सरकार को घेरती रही है लेकिन अब खुद फ्री बिजली-पानी और महिलाओं को पैसे देने जैसे वादे किए हैं क्या बीजेपी भी अब फ्री योजनाओं के वादों पर चल रही है?
जबाव- हमने 300 यूनिट बिजली और मुफ्त पानी देने का ऐलान किया है। लेकिन यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे। मुफ्त पानी का क्या फायदा जब लोग पीने के लिए पानी खरीदने को मजबूर हैं? हमारी योजनाएं केवल मुफ्त की नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली हैं। हम फ्री बिजली और पानी देने की योजना को समझते हैं, लेकिन क्या सही तरीके से काम हो रहा है? क्या यह पानी पीने योग्य है? यही हमारे सवाल हैं। बीजेपी का विजन विकास, सुधार और जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान है। हम फ्री योजनाओं का समर्थन नहीं करते, बल्कि हम चाहते हैं कि लोग गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पाएं, जैसे पानी, बिजली और सफाई।