क्या आज बंद रहेंगे दिल्ली और इन राज्यों के स्कूल? सरकार ने किया ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:26 AM (IST)
नेशनल डेस्कः आज दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। उपराज्यपाल ने मंगलवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। दरअसल 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में सरकार द्वारा रविवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई थी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने आदेश दिया है कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
क्या दूसरे राज्यों में भी है छुट्टी?
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों के लिए शहीदी दिवस की छुट्टियों को आधिकारिक तौर पर 24 नवंबर से 25 नवंबर, 2025 को ट्रांसफर कर दिया है। परंपरा के तौर पर अधिकतर राज्यों में 24 नवंबर को अवकाश रहता है, लेकिन 2025 के कैलेंडर में तारीखों में बदलाव देखा गया है।
शहीदी दिवस पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बड़े सम्मान के साथ मनाया जाता है। ऐसे में इन राज्यों में 350वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर स्कूलों में छुट्टी होती है।
