चीन ने बनाई अब एेसी अनोखी ईमारत, तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 03:45 PM (IST)

बीजिंगः चीन अपने अजीब कारनामों के लिए जाना जाता है। इस बार भी यहां एक ऐसी ईमारत की तस्वीरें वायरल हो रहीं है जिन्हें देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। दरअसल चीन के जियांगसू प्रांत में यांगचेंग झील के तट पर केकड़े जैसी दिखने वाली एक बड़ी ईमारत का निर्माण किया जा रहा है। चीनी समाचार एजैंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, 75 मीटर लंबी और 16 मीटर ऊंची स्टेनलेस स्टील से बनी यह इमारत तीन मंजिला होगी।
PunjabKesari
इस ईमारत का उपयोग रहने के लिए नहीं बल्कि कमर्शियल बिल्डिंग के रूप में होगा। ईमारत में लोगों के लिए मनोरंज के अलावा खाने-पीने की सुविधाएं भी होंगी।
इस ईमारत का निर्माण मार्च में शुरू हुआ था और अगले साल की दूसरी छमाही में इसके खुलने की उम्मीद है। बैक्सीयुआन मैनेजमेंट कंपनी के जनरल मैनेजर झाओ जियानलिन ने बताया कि यह ईमारत क्रैब कल्चर और बाकेंग शहर के इतिहास को दर्शाने में मदद कर सकती है। बाकेंग शहर एक झील के किनारे स्थित है। हर साल यांगचेंग झील में 2,000 टन से अधिक चीनी मिटन केकड़े पकड़े जाते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News