Zomato के शेयर गिरकर 35 रुपए तक आएंगे, अश्वथ दामोदरन ने फिर की भविष्यवाणी

Friday, Jul 29, 2022 - 11:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर अब तक अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान करवा चुके हैं। हर किसी के मन में अभी एक ही सवाल है कि आखिर जोमैटो के शेयरों में यह गिरावट कब थमेगी? अब तो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फाइनेंस के प्रोफेसर और वैल्‍यूएशन गुरु अश्‍वथ दामोदरन ने भविष्यनाणी की है कि जोमैटो के शेयर में और भी गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा है कि जोमैटो का शेयर लुढ़ककर 35.32 रुपए तक आ सकता है। 

इससे पहले 2021 में अश्वथ दामोदरन ने कहा था कि जोमैटो के शेयर का वैल्यूएशन 41 रुपए से ज्यादा नहीं है तब शेयर 138 रुपए पर कारोबार कर रहा था लेकिन उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई जब शेयर 41 रुपए के नीचे जा लुढ़का। अब उन्होंने कहा है कि शेयर 35 रुपए तक गिर सकता है।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'कंपनी और बाजार बदल चुके हैं। प्रत्येक शेयर की वैल्यू 40.79 रुपए से गिरकर 35.32 रुपए पर आ गई है। पिछले साल से बुनियादी आर्थिक स्थितियों में बदलाव के बाद वैल्यू में भी चेंज आया है।' उन्होंने कहा है कि अब वैल्यू के लिए कंपनी को कंट्रिब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA को बार-बार दोहराना बंद करना होगा। उसे बेचे जाने वाले गुड्स की कॉस्ट की ग्रोथ में कमी लानी होगी।

28 जुलाई (गुरुवार) को शुरुआती कारोबार में जोमैटो के शेयर का प्राइस 44.85 रुपए था। दामोदरन की वैल्यूएशन के हिसाब से जोमैटो के शेयरों में और 19 फीसदी की गिरावट आ सकती है। हाल में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली न्यू एज टेक कंपनियों में जोमैटो ने निवेशकों का सबसे ज्यादा पैसा डुबोया है।

अगर दामोदरन का कैलकुलेशन सही साबित होता है तो इसका मतलब यह होगा कि जोमैटो के शेयर अपने सबसे ऊंचे स्तर से करीब 80 फीसदी गिर जाएंगे। जोमैटो और इस तरह की दूसरी कंपनियों ने निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपए का चूना लगाया है। दामोदरन का कहना है कि अगर जोमैटो के शेयर का प्राइस 35 रुपए या इससे नीचे चला जाता है तो इसमें खरीदारी का मौका होगा। उन्होंने कहा, 'पिछले दो हफ्तों जैसी गिरावट अगर आगे भी आती है तो इस शेयर का प्राइस 35 रुपये तक आ सकता है। ऐसा होने पर मैं जोमैटो के शेयर खरीदूंगा। मैं अपने पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए ऐसा करूंगा।'
 

jyoti choudhary

Advertising

Related News

Zomato को पश्चिम बंगाल से 17.7 करोड़ रुपए का GST मांग आदेश, कंपनी करेगी अपील

करोड़ों की मालकिन भारतीय CEO बोलीं- "मैने कभी महंगी कार नहीं खरीदी, Zomato से 40 रुपए का कूपन पाकर होती बहुत खुशी "

टमाटर के बाद प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम, इन शहरों में शुरू हुई 35 रुपए किलो के भाव पर बिक्री

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, BSE का मार्केट कैप पहली बार 470 लाख करोड़ रुपए के पार

आज आएंगे अगस्त के रिटेल महंगाई के आंकड़े, 3.5% रहने का अनुमान

TCS और McDonald''s की पार्टनरशिप, शेयर पर दिखा असर

Vodafone Idea को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, शेयर लुढ़का

बाजार में जोरदार उछाल, इन शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों की भरी झोली

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद अहम खबर, NSE ने जारी किया Alert

शेयर बाजार में तेजी, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त