शेयर बाजार में जोरदार तेजी, BSE का मार्केट कैप पहली बार 470 लाख करोड़ रुपए के पार
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 05:15 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आज भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद ऐतिहासिक दिन रहा। प्राइमरी मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने बंपर लिस्टिंग दर्ज की, जबकि सेकेंडरी मार्केट में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने ऐतिहासिक उच्च स्तर को छू लिया। बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार में जबरदस्त तेजी आई।
आज बीएसई सेंसेक्स 98 अंकों की बढ़त के साथ 82,989 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 25,384 पर क्लोज हुआ।
यह भी पढ़ेंः Gold price today: 90 हजार के पार पहुंची चांदी, सोने की कीमत भी चढ़ी, जानें आज कितना चल रहा है भाव
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा मार्केट कैप
शेयर बाजार की इस शानदार तेजी के कारण बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 470.49 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जो पिछले सेशन में 468.71 लाख करोड़ रुपए था। इससे आज के सेशन में बाजार के कुल मार्केट कैप में 1.78 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई।
यह भी पढ़ेंः 'फर्जी हैं केन्या में हमारी मौजूदगी से जुड़ी प्रेस रिलीज…', फेक न्यूज पर Adani Group की चेतावनी
चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स
सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 15 तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 15 गिरावट में रहे। निफ्टी के 50 में से 25 स्टॉक्स तेजी के साथ और 25 गिरावट के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर्स में एनटीपीसी 2.44%, एल एंड टी 1.35%, एक्सिस बैंक 0.97%, आईसीआईसीआई बैंक 0.94%, नेस्ले 0.72%, और कोटक महिंद्रा बैंक 0.66% की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं, बजाज फाइनेंस 3.36% और एचयूएल 2.30% गिरावट के साथ बंद हुए।