महिला ई-हाट का भारतीय डाक, स्टेट बैंक से समझौता
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय डाक के साथ समझौता किया है ताकि ‘महिला ई-हाट’ से खरीदारी करने वालों को भुगतान के अधिक विकल्प मिल सकें और सामानों की डिलीवरी को आसान बनाया जा सके। ‘महिला ई-हाट’ महिला उद्यमियों के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन मार्केटिंग मंच है। इसे इसी वर्ष मार्च में शुरू किया गया था। इस पर महिलाएं अपने उत्पादों को बिना कोई शुल्क दिए पंजीकृत करा सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार इस समझौते के तहत स्टेट बैंक के ग्राहक ड्राफ्ट, चेक, ई-बैंकिंग और ई-वालेट का उपयोग करके इस मंच से खरीदारी कर सकते हैं। बैंक के विदेशी ग्राहक भी खरीदारी के लिए ‘एसबीआई ग्लोबल’ सेवा का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा भारतीय डाक के साथ समझौते से महिला उद्यमियों को अपने सामान की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।