ट्रंप के टैरिफ बम से फार्मा सेक्टर को लगा सबसे बड़ा झटका, निवेशकों के डूब गए 4 लाख करोड़
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय फार्मा उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाने के फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। बाजार खुलते ही भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों गहरे लाल निशान पर आ गए। लगातार छठे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट दर्ज हुई है।
शेयर बाजार का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 450 अंकों से ज्यादा गिरकर 80,708.34 अंकों तक लुढ़क गया। निफ्टी 50 भी 132 अंकों की गिरावट के साथ 24,759.00 के निचले स्तर तक पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि कारोबार के दौरान गिरावट और गहराने की आशंका है।
फार्मा सेक्टर में सबसे बड़ा झटका
टैरिफ का सबसे ज्यादा असर फार्मा सेक्टर पर पड़ा है। बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स 2.37% यानी 1043 अंक टूटकर 42,944.17 पर पहुंच गया।
- सन फार्मा – 2% से ज्यादा गिरावट
- डॉ. रेड्डीज – 1% से ज्यादा गिरावट
- बायोकॉन – 2.37% की गिरावट
- कैप्लिन प्वाइंट – करीब 6% की भारी गिरावट
- सोलारा और वॉकफार्मा – 5-5% टूटे
अन्य दिग्गज कंपनियों जैसे न्यूलैंड, पॉलीमेड, स्टार और केपीएल में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली।
निवेशकों को बड़ा नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट का असर सीधे निवेशकों की पूंजी पर पड़ा। बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,57,356,69.91 करोड़ रुपए था। गुरुवार के कारोबार के दौरान यह घटकर 4,53,441,73.1 करोड़ रुपए रह गया यानी सिर्फ एक दिन में निवेशकों की संपत्ति में लगभग 4 लाख करोड़ रुपए की कमी दर्ज हुई।