IPOs in December: दिसंबर में आएंगे ₹30,000 करोड़ के IPO, निवेशकों के लिए बनेगा सबसे बड़ा मौका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:47 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः दिसंबर महीना आईपीओ बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। जिस तरह साल भर IPO मार्केट ने रिकॉर्ड बनाया है, उसी रफ्तार को दिसंबर एक नए लेवल तक ले जाने वाला है। अनुमान है कि इस एक महीने में करीब ₹30,000 करोड़ के धांसू IPO बाजार में लॉन्च होंगे, जिससे निवेशकों के पास कमाई के कई बड़े मौके बनने वाले हैं।
क्यों रहेगा दिसंबर IPO मार्केट का सुपर-मंथ?
मार्केट में दिसंबर में जोरदार हलचल इसलिए दिख रही है क्योंकि लगभग 25 कंपनियां अपना IPO लॉन्च करने जा रही हैं।
- अक्टूबर में 10 कंपनियों ने करीब ₹45,000 करोड़ जुटाए
- नवंबर में 9 कंपनियों के IPO आए, लेकिन दिसंबर का कैलेंडर दोनों महीनों से भारी है।
मेगा IPO की लिस्ट: निवेशकों की सबसे बड़ी नजर इन पर
दिसंबर में सबसे चर्चित और बड़े इश्यू ये होंगे:
- ICICI Prudential AMC – 10,000 करोड़ रुपए
- Meesho – 5,400 करोड़ रुपए
- Clean Max Enviro Energy – 5,200 करोड़ रुपए
- Fractal Analytics – 4,900 करोड़ रुपए
- Juniper Green Energy – 3,000 करोड़ रुपए
क्वालिटी वाली कंपनियां रहेंगी निवेशकों की पहली पसंद
बाजार विश्लेषकों के अनुसार इस बार निवेशक ‘क्वालिटी-फर्स्ट’ रणनीति अपना रहे हैं। इसका मतलब मजबूत मैनेजमेंट, पारदर्शी गवर्नेंस और टिकाऊ बिजनेस मॉडल वाली कंपनियां ही निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं। वहीं, जहां जोखिम ज्यादा दिख रहा है, वहां IPO की लोकप्रियता उतनी नहीं दिख रही।
मिड-कैप IPO की भी मजबूत लाइन-अप
दिसंबर केवल बड़े IPO का महीना नहीं है। कई मिड-कैप कंपनियां भी बाजार में उतरने को तैयार हैं, जिनमें शामिल हैं...
- Wakefit Innovations – 1,500 करोड़ रुपए
- InnovativeView – 1,500 करोड़ रुपए
- Park Medi World – 1,200 करोड़ रुपए
- NephroPlus – 1,000 करोड़ रुपए
- Equus – 1,000 करोड़ रुपए
Meesho और Equus जैसी कंपनियों ने 35 दिसंबर की संभावित लॉन्च तारीख भी घोषित की है।
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत
विश्लेषकों का कहना है कि IPO की यह बाढ़ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिर और तेज वृद्धि का संकेत देती है। मेनबोर्ड IPO से जुटाई गई रकम इस साल पहले ही 2024 के ₹1.5 लाख करोड़ रिकॉर्ड को पार कर चुकी है। दिसंबर इस रिकॉर्ड को और कई स्तर ऊपर ले जा सकता है।
