Why Share Market Shoot up: भारतीय शेयर बाजारों में तूफानी तेजी, ये हैं तेजी के पीछे 6 बड़े कारण
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (18 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजारों में तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम नरेंद्र मोदी के GST सुधारों के ऐलान और S&P द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड किए जाने से निवेशकों का जोश बढ़ गया।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,082.98 अंक उछला, वहीं, निफ्टी में भी 370.90 अंक की तेजी आई। कारोबार के दौरान अंत में सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर 81,273 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 245 अंक की तेजी के साथ 24,876 पर पहुंच गया।
तेजी के पीछे 6 बड़े कारण
GST सुधारों की उम्मीद – मोदी सरकार ने GST स्ट्रक्चर में बदलाव का ड्राफ्ट राज्यों को भेजा है, जिसे दिवाली से पहले लागू किए जाने की संभावना है।
S&P की रेटिंग अपग्रेड – S&P ग्लोबल ने भारत की लॉन्ग-टर्म रेटिंग ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दी, जो 18 साल बाद अपग्रेड है।
ग्लोबल मार्केट्स से मजबूत संकेत – एशियाई बाजारों में मजबूती और वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स से पॉजिटिव रुख मिला।
क्रूड ऑयल सस्ता हुआ – ब्रेंट क्रूड 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर फिसला, जिससे महंगाई और इंपोर्ट बिल का दबाव कम हुआ।
रुपए में मजबूती – रुपया 20 पैसे चढ़कर 87.39 प्रति डॉलर पर पहुंचा।
अमेरिका का नरम रुख – रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी टैरिफ नहीं लगाने का संकेत, भारत को राहत।