शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा, निफ्टी 18100 के पार

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18100 का स्तर पार कर गया है। अब तक के कारोबार में अडानी ग्रीन के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। मंगलवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 463 अंकों उछलकर 61,112 पर और निफ्टी 150 अंक मजबूत होकर 18,065 पर बंद हुए थे। सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार में कारोबार बंद था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News