आज फिर गिरी सोने-चांदी की कीमत, फटाफट चेक करें 10 ग्राम Gold का ताजा रेट

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, सोने का रेट अब भी 51 हजार के ऊपर बना हुआ है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 9.10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 1 रुपए गिरकर 51,584 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। बाजार में आज सोने का रेट इतने ही भाव पर खुला और काफी देर तक स्थिर बना रहा। 

चांदी में भी गिरावट लेकिन 67 हजार से ऊपर रेट
MCX पर शुक्रवार को चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट दिखी लेकिन इसका रेट अब भी 67 हजार से ऊपर बना हुआ है। सुबह 9.10 बजे चांदी का वायदा भाव 222 रुपए गिरकर 67,265 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया। हालांकि, अब भी चांदी अपने रिकॉर्ड स्‍तर से करीब 6 हजार रुपए सस्‍ती बिक रही है। चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 67,374 के भाव पर खुला जो गिरकर 67,265 तक चला गया।

ग्‍लोबल मार्केट में दिखा उतार-चढ़ाव
ग्‍लोबल मार्केट में आज सोने की कीमतों में जहां बढ़त देखी गई वहीं चांदी के भाव नीचे आ गए। ग्‍लोबल मार्केट में सुबह सोने का हाजिर भाव 0.10 फीसदी बढ़कर 1,938.85 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। हालांकि, चांदी का रेट 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 25 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है। एक दिन पहले ग्‍लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया था।

युद्ध खत्‍म होते ही और सस्‍ता होगा सोना
एक्‍सपर्ट का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्‍म होने के बाद पीली धातु की मांग में कमी आएगी और कीमतें और भी नीचे जा सकती हैं। अनुमान है कि अगले 50 दिनों में ग्‍लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 1,892 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने का अनुमान है। भारतीय बाजार में चांदी 66,550 रुपए के आसपास ट्रेडिंग करने का अनुमान है, जबकि सोना 50,550 रुपए तक सस्‍ता हो सकता है। 

यहां जानें अपने शहर में कीमतें 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News