MCX-Comex Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 10:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोना 193 रुपए सस्ता हुआ जबकि चांदी 1305 रुपए लुढ़की। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.15 फीसदी लुढ़क कर 1,32,276 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी में 0.66 फीसदी की गिरावट आई है, ये 1,97,637 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी। सोने ने आज 132776 हाई लेवल टच किया और चांदी 198444 रुपए हाई पर थी। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी के भाव लुढके हैं।

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 2,400 रुपए बढ़कर 1,94,400 रुपए प्रति किलोग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। वहीं स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90 रुपए बढ़कर 2,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। रुपए में कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ चांदी में तेजी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को चांदी 11,500 रुपए बढ़कर 1,92,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रही थी। इस वर्ष की शुरुआत से, चांदी 1,04,700 रुपए यानी 116.72 प्रतिशत चढ़ी है। 31 दिसंबर, 2024 को यह 89,700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मजबूत हाजिर और निवेश मांग की वजह से बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।'' उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू कीमतों में तेजी का कारण बाजार में कम आपूर्ति, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में रिकॉर्ड तेजी और भारतीय रुपए का कमजोर होना है। परमार ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति की कमी, चीन से लगातार ज्यादा मांग और औद्योगिक खपत में बढ़ोतरी की वजह से इस साल लाभ के मामले में चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया। परमार ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में, हाजिर चांदी की कीमत में अच्छी तेजी दिख रही है और आने वाले दिनों में इसके 2,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।'' 

स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90 रुपए बढ़कर 2,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। सर्राफा संघ के अनुसार, सोना 1,32,490 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि पिछली बार यह 1,32,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 15.55 डॉलर या 0.37 प्रतिशत टूटकर 4,213.12 डॉलर प्रति औंस रहा। हाजिर चांदी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही, जो 1.06 डॉलर यानी 1.71 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 62.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। चांदी 31 दिसंबर, 2024 को 28.97 डॉलर प्रति औंस थी इस साल अब तक इसमें 33.91 डॉलर यानी 117.06 प्रतिशत बढ़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News