MCX Gold/Silver Price: सोना महंगा, चांदी सस्ती, देखें 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली: सप्ताह की शुरुआत कीमती धातुओं के बाजार में उतार–चढ़ाव के साथ हुई। सुबह के सत्र में निवेशकों की दिलचस्पी सोने में बढ़ती दिखाई दी, जबकि चांदी में मुनाफावसूली हावी रही।
कमोडिटी बाजार में यह बदलाव ऐसे समय में देखने को मिला है जब अंतरराष्ट्रीय संकेत भी तेजी और कमजोरी के बीच झूल रहे हैं।
MCX पर सोने में मामूली तेजी
सोमवार सुबह 10:25 बजे, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट में हल्की मजबूती दर्ज हुई।
-
सोना 0.11% ऊपर चढ़ा
-
नया स्तर: ₹1,30,599 प्रति 10 ग्राम
यह बढ़त दर्शाती है कि निवेशकों के बीच सुरक्षित साधनों की मांग अभी भी कायम है।
चांदी पर दबाव—कीमतों में गिरावट
उसी समय फरवरी डिलीवरी की चांदी में कमजोरी हावी रही।
सोमवार को चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। MCX पर चांदी का भाव ₹1,82,004 प्रति किलोग्राम रहा, जो पिछले स्तर से ₹1,404 (-0.77%) कम है।
-
चांदी 0.79% टूटकर
-
नई कीमत: ₹1,82,004 प्रति किग्रा
पिछले कुछ सत्रों से चांदी में उतार–चढ़ाव तेज है, जिससे ट्रेडर्स अल्पकालिक मुनाफावसूली कर रहे हैं।
महानगरों में आज का हाजिर सोना रेट
देश के बड़े शहरों में सोने का स्पॉट रेट इस प्रकार रहा—
दिल्ली
-
24K: ₹13,057/ग्राम
-
22K: ₹11,970/ग्राम
-
18K: ₹9,797/ग्राम
मुंबई
-
24K: ₹13,042/ग्राम
-
22K: ₹11,955/ग्राम
-
18K: ₹9,782/ग्राम
कोलकाता
-
24K: ₹13,042/ग्राम
-
22K: ₹11,955/ग्राम
-
18K: ₹9,782/ग्राम
चेन्नई
-
24K: ₹13,135/ग्राम
-
22K: ₹12,040/ग्राम
-
18K: ₹10,040/ग्राम
हाजिर बाजार में भी कीमतें ऊपरी दायरे में बनी हुई हैं, जो वायदा बाजार की तेजी का संकेत देती हैं।
