Experts warns: Gold-Silver ने लगाई दौड़, आज ₹6000 महंगी हुई चांदी, एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 04:37 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। एससीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 6,000 रुपए से ज्यादा चढ़कर 1.99 लाख रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। दिन के कारोबार में चांदी करीब 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत रही।
पिछले हफ्ते चांदी ने पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो का स्तर पार किया था। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते इसमें कुछ गिरावट आई लेकिन तेजी का ट्रेंड बरकरार है।
यह भी पढ़ें: Crypto Market Crash: क्रिप्टो निवेशकों को फिर लगा झटका, बिटकॉइन 90,000 डॉलर के नीचे फिसला, जानें वजह
सोना 1,35,000 के पार
सोने में भी मजबूती देखने को मिली। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना सोमवार दोपहर के कारोबार में 1,700 रुपए की तेजी के साथ 1,35,496 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।
कीमती धातुओं में यह तेजी पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के ऐलान के बाद तेज हुई। फेड के फैसले से डॉलर इंडेक्स करीब दो महीने के निचले स्तर 98.32 पर आ गया, जिससे सोना और चांदी दोनों को समर्थन मिला।
एक्सपर्ट्स ने दी सतर्क रहने की सलाह
वैश्विक बाजार में सोना दो महीने के उच्च स्तर के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी ने नए रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चांदी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि मौजूदा स्तरों पर कीमतें ओवरस्ट्रेच्ड नजर आ रही हैं और इसमें करेक्शन देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों के लिए अहम खबर, RBI ने 4 सहकारी बैंकों के विलय को दी मंजूरी, आज से लागू
2025 में चांदी का दमदार प्रदर्शन
साल 2025 चांदी के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है। 2024 में 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने के बाद 2025 में अब तक चांदी की कीमतों में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो 1979 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी मानी जा रही है। इस दौरान चांदी ने कई वर्षों से चली आ रही कंसॉलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए 2011–2013 के ‘राउंडिंग बॉटम’ पैटर्न से मजबूती के साथ बाहर निकलने का संकेत दिया है।
