Gold Futures price: सोना–चांदी में आज फिर जबरदस्त उछाल, देखें चांदी और 10 Gram Gold की नई कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कमोडिटी मार्केट में आज की शुरुआत दमदार रही। सोने और चांदी दोनों के दाम तेज़ी के साथ ट्रेड करते दिखे। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक:

चांदी में बड़ी छलांग

  • Silver Futures: ₹1,84,150

  • आज की बढ़त: ₹2,549

  • तेजी: 1.40%

चांदी में यह मजबूती अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती डिमांड, डॉलर इंडेक्स की नरमी और निवेशकों की सेफ-हेवन बायिंग का नतीजा मानी जा रही है।

सोना भी चमका

  • Gold Futures: ₹1,30,700

  • आज की बढ़त: ₹941

  • तेजी: 0.73%

सोने में उठाव का कारण भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और निवेशकों का गोल्ड में शिफ्ट होना बताया जा रहा है।

निवेशकों के लिए संकेत

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के चलते गोल्ड–सिल्वर में उतार–चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन निकट अवधि में समर्थन मजबूत दिख रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News