Gold Price Alert: सोना-चांदी फिर चमके, MCX पर गोल्ड ₹1,081 महंगा, सिल्वर ने लगाई ₹2,499 की छलांग
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 10:20 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः लगातार रिकॉर्ड बना रही सोने-चांदी की कीमतों में आज (15 दिसंबर) फिर तेजी देखी जा रही है। MCX पर सोना 1081 रुपए महंगा हुआ है और चांदी में 2499 रुपए का उछाल आया है। खबर लिखे जाने के समय सोना 0.76 फीसदी उछल कर 1,34,636 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी 1.27 फीसदी बढ़त के साथ 1,95,302 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। Comex पर भी सोने-चांदी के भाव में तेजी जारी है।
सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।
कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।
