Titan तीन लाख करोड़ रुपए के Mcap क्लब में पहुंची

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः टाइटन कंपनी मंगलवार को 3 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण वाले क्लब में शामिल होने वाली टाटा समूह की दूसरी कंपनी बन गई जब कंपनी का शेयर बीएसई पर मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,400 रुपए की नई ऊंचाई को छू गया। दिन में 12.28 बजे 3.02 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ टाइटन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की एमकैप की रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गई। एक्सचेंज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। अंत में यह शेयर 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। टाइटन ने एशियन पेंट्स को पीछे छोड़ दिया, जिसका एमकैप 3,00,579 करोड़ रुपए है।

टाटा समूह की अन्य कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है, जो 12.95 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ दूसरे पायदान पर है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अगले पांच साल में इंजीनियरिंग, डिजायन, लक्जरी, डिजिटल, डेटा एनालिटिक्स, मार्केटिंग और सेल्स आदि क्षेत्रों में 3,000 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है। कंपनी विशिष्ट कौशल मसलन डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और नई पीढ़ी के अन्य कौशल से लैस पेशेवरों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने एक बयान में ये बातें कही।

टाइटन कंपनी की मानव संसाधन प्रमुख (कॉरपोरेट व रिटेल) प्रिया एम पिल्लै ने एक बयान में कहा, हम अगले पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। अगले पांच साल में 3,000 लोगों की नियुक्ति को लेकर हमारी आक्रामक रणनीति विविध व प्रतिभाशाली कामगारों को नियुक्त करने के हमारे डेडिकेशन को प्रतिबिंबित करता है।

इसके अलावा नवोन्मेष व तकनीक पर ध्यान दिए जाने के मुताबिक टाइटन अगले 2-3 वर्षों में इंजीनियरिंग की भूमिका वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 50 फीसदी बढ़ाने की योजना बना रही है। अच्छे तिमाही नतीजे की उम्मीद में नवंबर में अब तक टाइटन ने बाजार के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन कर 7 फीसदी की उछाल दर्ज की है। इसकी तुलना में बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 3.3 फीसदी चढ़ा है। पिछले छह महीने में इस शेयर में 25 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है जबकि बेंचमार्क इंडेक्स 6.4 फीसदी चढ़ा है।

3 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा करते हुए प्रबंधन ने कहा था कि तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है और वित्त वर्ष की बाकी अवधि में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर वे आशावान हैं। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में टाइटन ने सुदृढ़ प्रदर्शन सामने रखा और उसके राजस्व में खासी बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के कारण राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है। देसी व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार इस वृद्धि को लेकर मजबूत विजन पेश करता है। प्रदर्शन में मजबूती के लिए नवोन्मेष और नए उत्पादों पर कंपनी का ध्यान बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News