40 रुपए से ₹5500 तक पहुंचा यह स्टॉक, दिया धमाकेदार रिटर्न, 1 लाख के बना डाले 1.38 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्सर लोग उन शेयरों की तलाश में रहते हैं जो अच्छा रिटर्न दे सकें। मल्टीबैगर स्टॉक में आपको हजारों फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर है अतुल लिमिटेड (Atul Ltd), जिसने लॉन्ग टर्म में शानदार मुनाफा दिया है। बीते 16 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अगर आप बाजार में बड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो लंबे समय तक निवेश बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है।

13,720% का रिटर्न

शेयर ने 16 साल में 40.45 रुपए से लेकर मौजूदा कीमत तक का सफर तय किया है। इस तरह अगर 16 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक करीब 13,720 फीसदी तक का फायदा हुआ है। इसका मतलब है कि अगर किसी ने 16 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता तो अब तक 13,720 फीसदी से अधिक का फायदा हुआ है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने 16 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1.38 करोड़ रुपए हो गया होगा।

कंपनी का का मार्केट कैप

मार्केट में गिरावट के बावजूद भी कंपनी का शेयर कल 3 मार्च के कारोबार में फोकस में रहा। कंपनी का शेयर कल बीएसई पर 3.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 5507.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं आज दोपहर 2 बजकर 5 मिनट के आस-पास कंपनी का शेयर 0.48% की बढ़ोतरी के साथ 5,542.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। अतुल लिमिटेड कंपनी का शेयर आज 5520 रुपए पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक हाई 8,165.25 रुपए और 52 वीक लो 5,151.00 रुपए है। कंपनी के शेयर ने दस साल में अपने निवेशकों को 328.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News