स्‍टाइलि‍श लुक के साथ मारुति‍ की नई Dzire लॉन्च, बुकिंग 11 हजार से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः स्‍टाइलि‍श और नए लुक के साथ मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या अपनी पॉपुलर सब-कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डीजायर के नए जेनरेशन मॉडल को लांच हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत  5.45 लाख रुपए  (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ल्‍ी) रखी है। ऑल न्‍यू डीजायर सेडान की बुकिंग 11 हजार रुपए के साथ शुरू हो गई है। नई सेडान को L, V,Z and Z+ चार ट्रि‍म लेवल पर ऑफर कि‍या जाएगा। यहां हम आपको नई डीजायर के लॉन्‍च होने से पहले इसके बारे में बता रहे हैं जि‍नको आपके लि‍ए जाना जरूरी है।

नई Dzire में हैं शानदार फीचर्ज़
नई डिजायर 2017 में 1.2 K-series पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर DDis डीजल इंजन है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन उपलब्‍ध है। यह इंजन 84 बीएचपी पावर (पेट्रोल) और 114 एनएम (पेट्रोल) टॉर्क देने की क्षमता रखता है। वहीं, डीजल इंजन में 74 बीएचपी पावर और 190 एनएम का देगी। नई डिजायर का वजन कम होने से माइलेज में इजाफा होगा। कंपनी के मुताबिक, यह भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार होगी। कंपनी इसका माइलेज 28.4 kmpl क्लेम कर रही है। 

स्‍टाइलि‍श और नया लुक 
इसके डैश बोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर फॉक्स वुड लेयर (बैश और ब्लैक कलर) की लेयर दी गई है। स्टीयरिंग व्हील का निचला हिस्सा फ्लैट रखा गया है। सीट्स का डीजाइन बदल कर इसे स्लिम कि‍या गया है, इसके अलावा हेड रेस्ट भी पुरानी डिजायर के मुकाबले लंबे रखे गए हैं। थर्ड जेनरेशन मारुति‍ सुजुकी डीजायर 2017 स्‍टाइलि‍श और नए लुक के साथ आ रही है। हेड लाइट्स, फ्रंट ग्रिल और डिटेल्ड शार्प बॉडी से कार को मस्क्युलर लुक मिलता है। इसमें हेक्सागनल फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, एलईडी डीआरएल, नए फ्रंट बंपर, फॉग लैम्प दिए गए हैं। डिजायर के सभी वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी है। इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड ISOFIX का चाइल्ड रिस्ट्रेंट सेफ्टी सिस्टम सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर लगाया गया है। नई जेनरेशन डीजायर सब-कॉम्‍पैक्‍ट सेडान को नई सुजुकी HEARTEC प्‍लैटफॉर्म पर बेस्‍ड है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News