शेयर बाजार में होने वाली है जबरदस्त हलचल, जानें क्या?

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार अगले हफ्ते जबरदस्त हलचल से गुजरने वाला है। प्राइमरी मार्केट में इस साल की सबसे बड़ी व्यस्तता देखने को मिलेगी। कुल 26 कंपनियां अपना IPO लेकर आएंगी, जिनमें से 10 मेनबोर्ड और 16 एसएमई सेगमेंट की होंगी। इन कंपनियों के इश्यू साइज 18 करोड़ रुपए से लेकर 1,200 करोड़ रुपए तक हैं।

मेनबोर्ड IPOs

बड़ी कंपनियां जैसे आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, गणेश कंज्यूमर, जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग, शेषासाई टेक्नोलॉजीज और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स बाजार में दस्तक देंगी। ये मिलकर करीब 6,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही हैं।

  • अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का IPO 22 सितंबर को खुलेगा (₹687 करोड़)
  • आनंद राठी शेयर का IPO 23 सितंबर से (₹745 करोड़)
  • शेषासाई टेक्नोलॉजीज 23 सितंबर से (₹813 करोड़)
  • जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का इश्यू सबसे बड़ा होगा (₹1,250 करोड़)

एसएमई IPOs

छोटे स्तर की 16 कंपनियां भी बाजार में आएंगी, जिनमें DSM फ्रेश फूड्स, भाविक एंटरप्राइजेज, टेल्गे प्रोजेक्ट्स, प्ररुह टेक्नोलॉजीज और रिद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट्स शामिल हैं। इनका इश्यू साइज 18 करोड़ से लेकर 490 करोड़ रुपए तक रहेगा।

लिस्टिंग का तड़का

नए IPOs के अलावा अगले हफ्ते 9 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी। इनमें TechD Cybersecurity, Euro Pratik Sales, VMS TMT, Sampant Aluminium, iValue Infosolutions, JD Cables, Saatvik Green Energy, GK Energy और Siddhi Cotspin शामिल हैं।

कुल मिलाकर, निवेशकों के लिए अगला हफ्ता IPOs और लिस्टिंग से भरा रहेगा और प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News