जुलाई में 8 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, अगस्त में लगातार आ रही हैं तीन छुट्टियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) जुलाई 2025 में कुल 8 दिन बंद रहेगा, जिनमें केवल शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियां शामिल हैं। इस महीने अलग से कोई एक्सचेंज हॉलिडे नहीं है। आमतौर पर सप्ताहांत पर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होती। NSE की ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, अगली आधिकारिक बाजार बंदी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को होगी, इसके अलावा 16 अगस्त शनिवार और 17 अगस्त को रविवार के कारण बाजार बंद रहेगा। इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेगा। पूरे साल 2025 में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे तय किए गए हैं।

शेयर बाजार में छुट्टियों की लिस्ट....

  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष 
  • 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी 
  • 2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती/दशहरा 
  • 21 अक्टूबर- दिवाली लक्ष्मी पूजन 
  • 22 अक्टूबर- दिवाली बलिप्रतिपदा 
  • 5 नवंबर- प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव 
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस

जुलाई में बैंकों की छुट्टी

जुलाई में बैंक भी 13 दिन बंद रहेंगे। महीने के 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा, 7 और दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। RBI के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत कई अलग-अलग राज्यों में लोकल फेस्टिवल और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर बैंकों की छुट्टियां रहेगी। हालांकि, इस दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग की मदद ले सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News