DBT के जरिए की जाने वाली ट्रांजैक्शन संख्या 37% बढ़कर 3.9 करोड़ पर पहुंची: गर्ग

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना यानी डीबीटी के जरिए की जाने वाली ट्रांजैक्शन संख्या साल 2020 के 2.8 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष अब तक 37 फीसदी बढ़कर 3.9 लाख करोड़ पर पहुंच गई। यूआईडीएआई (UIDAI) के चीफ एग्जीक्यूटिव सौरभ गर्ग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गर्ग ने इकोनॉमिक टाइम्स अखबार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए की जाने वाली लेनदेन संख्या 2020 से लेकर अब तक 37 फीसदी बढ़कर 3.9 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। इसी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र ने डीबीटी योजना के तहत इस साल अब तक 68,903 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। उन्होंने इस संबंध में हालांकि कोई अधिक जानकारी या पिछले आंकड़े नहीं दिए। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्तीय समावेशन की दिशा में कई कदम उठाए हैं। विशेष रूप से बैंक खाता खोलने के अभियान के लिए जिससे अब 42 करोड़ खाते खोलने में मदद मिली है। उल्लेखनीय है कि डीबीटी से नकद लाभ को सीधे लाभार्थी के खाते में जमा करना सुनिश्चित होता है। इसके जरिए धनराशि को अन्‍यत्र भेजने से मुक्ति मिलती है और दक्षता बढ़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News