1 जून से बदल जाएंगे कैश ट्रांजैक्शन, ATM यूज और मिनिमम बैलेंस रखने के नियम
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः फेडरल बैंक ने 1 जून 2025 से अपने सर्विस चार्ज और फीस में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। इन बदलावों का असर सीधे ग्राहकों के बैंकिंग खर्चों पर पड़ेगा। इन बदलावों के तहत अब कैश ट्रांजैक्शन, एटीएम इस्तेमाल, मिनिमम बैलेंस न रखने और खाता बंद करने जैसी सेवाओं पर अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा।
नए नियमों के तहत अब हर महीने 5 फ्री कैश ट्रांजैक्शन (निकासी और जमा) दिए जाएंगे या फिर कुल 5 लाख रुपए तक की राशि ट्रांजैक्ट की जा सकती है, जो पहले पूरी होगी।
ये हैं नए नियम
🔹 कैश ट्रांजैक्शन चार्ज
हर महीने सिर्फ 5 कैश ट्रांजैक्शन या 5 लाख तक की रकम फ्री। इससे अधिक पर हर ₹1,000 पर अतिरिक्त चार्ज लगेगा।
🔹 मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी
फेडरल बैंक के सेविंग अकाउंट के कस्टमर्स को एक तय एवरेज मिनिमम बैलेंस (AMB) रखना पड़ता है. अगर कस्टमर्स इसे नहीं रखते हैं तो उन्हें अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है. यह चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि बैलेंस कितना कम है और अकाउंट किस स्कीम का है।
क्लब स्कीम, डेलाइट स्कीम, NRIs के लिए स्कीम और नॉर्मल सेविंग अकाउंट में कस्टमर्स को कम से कम 5,000 रुपए का एवरेज मिनिमम बैलेंस रखना होता है। नॉर्मल कस्टमर्स के लिए अगर AMB में 20% तक की कमी है, तो 75 रुपए की फीस लगेगी। अगर कमी 100% है (यानि बैलेंस पूरी तरह से कम है), तो फीस बढ़कर 375 रुपए हो सकता है।
सीनियर सिटीजन के लिए यह चार्ज थोड़ा कम होता है। उनकी कमी के हिसाब से चार्ज 60 रुपए से 300 रुपए तक हो सकता है। ग्रामीण शाखाओं के अकाउंट के लिए भी चार्ज थोड़ा कम होता है। सामान्य ग्राहकों को 60 रुपए से 300 रुपए तक का शुल्क देना होगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 50 रुपए से 250 रुपए तक चार्ज लगेगा। इसका मतलब है कि अगर आप अपने अकाउंट के हिसाब से तय बैलेंस नहीं रखते, तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।
🔹 ATM ट्रांजैक्शन महंगा
दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने पर ₹23 और बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट पर ₹12 का शुल्क। असफल निकासी पर ₹25 चार्ज।
🔹 चेक रिटर्न चार्ज
ग्रामीण खातों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹400, अन्य खातों के लिए ₹500 प्रति असफल चेक।
🔹 अकाउंट बंद करने पर शुल्क
6 महीने के अंदर बंद करने पर ₹100, 6 से 12 महीने के बीच ₹300 तक का शुल्क। 14 दिन के भीतर बंद करने पर कोई चार्ज नहीं।