एक दिन में ₹4,73,26,91,37,000 की कमाई... इस साल पहली बार प्रॉफिट में आए Gautam Adani

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:34 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अडानी टोटल गैस में सबसे ज्यादा 11.01% की बढ़त रही, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में भी 3% से 7% तक की तेजी आई।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, इस उछाल के चलते ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5.61 अरब डॉलर (लगभग ₹47,300 करोड़) की बढ़ोतरी दर्ज की गई।  उनकी कुल संपत्ति अब 82.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और इस साल पहली बार वह नेट पॉजिटिव में आए हैं।

अमेरिकी अधिकारियों से हुई मुलाकात के बाद शेयरों में तेजी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने हाल ही में अमेरिका में ट्रंप प्रशासन से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात अमेरिका में अडानी समूह के कुछ अधिकारियों पर लगे ग्रीन एनर्जी टेंडर में कथित रिश्वत के आरोपों को स्पष्ट करने के उद्देश्य से हुई। इन आरोपों को लेकर अमेरिकी निवेशकों से जानकारियां छुपाने का मुद्दा भी सामने आया था।

मुकेश अंबानी अब भी एशिया के सबसे अमीर

दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ सोमवार को 99.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 104 अरब डॉलर हो गई। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 16वें और एशिया में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

दुनिया के शीर्ष अरबपति

सोमवार को एलन मस्क की संपत्ति में 4.97 अरब डॉलर की गिरावट आई और उनकी नेटवर्थ 331 अरब डॉलर पर आ गई। मार्क ज़ुकरबर्ग 212 अरब डॉलर के साथ दूसरे और जेफ बेजोस 209 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News