सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें ताजा भाव
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 59500 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही। चांदी का वायदा भाव 71817 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1960 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 24 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रही है। इसका भाव फिलहाल 23.62 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है। अमेरिकी जॉब आंकड़ों के चलते बॉन्ड यील्ड में उछाल देखने को मिल रहा है। इससे बुलियन मार्केट पर दबाव देखने को मिल सकता है।