Share Market में तेजी का सिलसिला थमा, निवेशकों को हुआ इतना नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 04:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज (16 जनवरी को) थम गया। बीएसई सेंसेक्स जहां 200 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 22,050 के नीचे आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.1 लाख करोड़ रुपए डूब गए। आज सिर्फ मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों के इंडेक्स में तेजी रही। बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।

यह भी पढ़ेंः Maruti Price Hike: मारुति सुजुकी की कार खरीदने वालों को झटका, कीमतें बढ़ी

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक (0.27%) की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 65.15 अंक (0.29%) फीसदी टूटकर 22,032.30 के स्तर पर बंद हुआ।

PunjabKesari

निवेशकों के ₹1.1 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 जनवरी को घटकर 374.99 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 15 जनवरी को 376.09 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.1 लाख करोड़ रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः विजय माल्या, नीरव मोदी समेत कई लोगों को भारत लाने की तैयारी, सरकार ने उठाया ये कदम

 

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 1.70% की तेजी रही। इसके बाद टाइटन, आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी और लर्सन एंड टुब्रो के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.03% से लेकर 1.54 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः 62500 रुपए के नीचे फिसला सोना, चांदी में भी आई गिरावट, जानें क्या है नए भाव

 

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी विप्रो का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक, एनटीपीसी, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.43% से लेकर 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News