वित्तीय परिणाम के बाद ICICI प्रूडेंशियल का शेयर सात प्रतिशत टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर बुधवार को लगभग सात प्रतिशत टूट गया। बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की गिरावट की सूचना के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है। बीएसई में शेयर 6.73 प्रतिशत गिरकर 553.15 रुपए पर पर रहा। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 6.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 556.75 रुपए पर रहा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने मंगलवार को कहा कि अधिक खर्च के कारण 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 174 करोड़ रुपए रहा। बीमा कंपनी को 2022-23 की चौथी तिमाही में 235 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 852 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 811 करोड़ रुपए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News