Closing Bell: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 904 अंक की तेजी के साथ 74,635 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। बीएसई सेंसेक्स 904.95 अंक उछलकर 74,635.11 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी लंबे समय के बाद 22,600 के पार निकल गया है। निफ्टी 215.10 अंकों की तेजी के साथ 22,635.05 अंक पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक 4.49% की तेजी के साथ 1156.90 रुपए पर पहुंच गया। इसके साथ ही ICICI Bank का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया। अब ICICI Bank देश की टॉप 5 कंपनी में शामिल हो गई है।

IREDA के शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इसके शेयर में आज 8% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसका शेयर 13.70 रुपए बढ़कर (8.03%) 184.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 609 अंक की गिरावट के साथ 73,730 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की गिरावट देखने को मिली, ये 22,419 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News