टाटा ग्रुप ने बेंगलुरु में शुरू किया iPhone का प्रोडक्शन, विस्ट्रॉन की फैक्ट्री का होगा अधिग्रहण

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 11:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में एक महत्वाकांक्षी प्रोडक्शन हब के तहत टाटा समूह ने एप्पल के आईफोन का निर्माण शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप भारत में आईफोन के प्रोडक्शन के लिए ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के बेंगलुरु के नरसापुरा कारखाने का अधिग्रहण करने की प्लानिंग कर रहा है। पिछले महीने ही एप्पल के सीईओ टीम कुक ने मुंबई में टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के साथ लंबी बैठक की थी। 

इस बैठक में टाटा समूह की मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण योजनाओं पर चर्चा हुई और एप्पल के साथ छोटी और लंबी अवधि की साझेदारी को लेकर भी बातें हुईं, हालांकि अभी भी इस बात को लेकर कुछ अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या विस्ट्रॉन बेंगलुरु के अपने प्लांट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा या नहीं। 
सूत्रों के मुताबिक विस्ट्रोन अब एप्पल के साथ भारत में अपनी साझेदारी को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है और दूसरे बिजनेस पर ध्यान देना चाहती है। कहा जा रहा है कि Wistron भारत में एप्पल का नहीं, बल्कि किसी अन्य कंपनी के साथ काम करेगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि टाटा ग्रुप के कुछ अधिकारी पहले से ही विस्ट्रोन के प्लांट में काम कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि टाटा ग्रुप भारत में आगामी iPhone 15 सीरीज के कुछ मॉडलों की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बना रहा है। आईफोन 15 के इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है जिसमें से iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भारत में बनाया जा सकता है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है। प्रमुख एप्पल सप्लायर ने फॉक्सकॉन ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि वह चीन से बाहर अपने प्रोडक्शन पर ध्यान दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉक्सकॉन दुनिया का सबसे बड़ा अनुबंध इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है और यह एप्पल आईफोन का एक प्रमुख असेंबलर भी है।

लंदन स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में कंपनी ने कहा है कि बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में 1.2 मिलियन वर्ग मीटर (13 मिलियन वर्ग फुट) जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन के लिए 37 मिलियन डॉलर यानी करीब 303 करोड़ 73 लाख 63 हजार 300 रुपए की रकम अदा की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News