हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 466 अंक टूटा, निफ्टी 25,202 के स्तर पर आया
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर रही। सोमवार, 22 सितंबर 2025 को सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 82,159 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी 124 अंक टूटा, ये 25,202 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 82,100 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 150 अंक गिरकर 25,180 पर पहुंच गया।
IT सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक और TCS के शेयरों में 4% तक की गिरावट आई। NSE का IT इंडेक्स करीब 3% लुढ़क गया। गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया फैसला है, जिसके तहत H-1B वीजा आवेदकों को अब 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) फीस चुकानी होगी। यह नियम 21 सितंबर से लागू हो गया है।
हालांकि, कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी भी देखने को मिली। जोमैटो, अडानी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
वैश्विक बाजारों का हाल
- वैश्विक बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.52% चढ़कर 45,729 पर पहुंच गया, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.77% बढ़कर 3,471 पर कारोबार कर रहा है।
- दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.03% टूटकर 26,270 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 0.043% गिरकर 3,818 पर आ गया।
- अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 19 सितंबर को डाउ जोन्स 0.37% की बढ़त के साथ 46,315 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.72% ऊपर रहा, जबकि S&P 500 में 0.49% की तेजी दर्ज की गई।
शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,327 के स्तर पर बंद हुआ।