Indian Stock Market Crash: लगातार छठे दिन गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 733 अंक टूटा, निफ्टी 24,700 के नीचे
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 26 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 80,426.46 पर आ गया। जबकि निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 फीसदी टूटकर 24,656.70 पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान और आईटी शेयरों में दबाव ने बाजार की चाल पर नकारात्मक असर डाला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2.5 फीसदी तक टूट गए।
शेयर बाजार में गिरावट के चार मुख्य कारण.....
शेयर बाजार में गिरावट के चार मुख्य कारण रहे। सबसे पहले, डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान। उन्होंने ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 100% टैरिफ, किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटीज पर 50%, गद्देदार फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लागू करने का ऐलान किया। इस फैसले के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 2.3 फीसदी तक गिर गया। सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला और बायोकॉन जैसे शेयर 2-5% तक टूट गए।
दूसरी वजह आईटी शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1.3% तक नीचे गया। यह गिरावट अमेरिकी कंपनी एक्सेंचर के तिमाही नतीजों और H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी के बाद आई। इससे भारतीय आईटी कंपनियों की लागत बढ़ने और ग्रोथ अनुमान कमजोर होने की आशंका बढ़ गई।
तीसरी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं। ट्रंप के टैरिफ ऐलानों के बाद एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। जापान का निक्केई 0.13% गिरा, हैंग सेंग 0.9% टूटा, चीन का CSI300 0.3% नीचे आया और MSCI एशिया-पैसिफिक इंडेक्स (Ex-जापान) 1% से अधिक गिरा। अमेरिकी बाजार भी 25 सितंबर को गिरावट के साथ बंद हुए।
चौथी वजह विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली रही। 25 सितंबर को विदेशी निवेशकों ने 4,995 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि सितंबर महीने में अब तक कुल 24,454 करोड़ रुपए की निकासी हुई। निवेशक कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ को लेकर चिंतित हैं, जिससे बाजार दबाव में बना हुआ है।