Stock Market में फिर लौटी रौनक, तीन दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार (29 जुलाई) को सेंसेक्स 446 अंक की तेजी साथ 81,337 पर पहुंचा गया जबकि निफ्टी 140 अंक की बढ़त के साथ 24,821 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.91% नीचे 40,623 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.59% ऊपर 3,228 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.09% नीचे 25,562 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.076% गिरकर 3,595 पर कारोबार कर रहा है।
  • 28 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.14% गिरकर 44,838 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.24% ऊपर 21,179 पर और S&P 500 0.018% ऊपर 6,390 पर बंद हुए।

कल 572 अंक गिरा था शेयर बाजार

सोमवार (28 जुलाई) सेंसेक्स 572 अंक गिरकर 80,891 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 156 अंक की गिरावट रही, ये 24,681 के स्तर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News