Cryptocurrency: क्रिप्टो मार्केट में लौटी रौनक, बिटकॉइन ने पकड़ी रफ्तार, पहुंचा $91,000 पार

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने लगभग एक हफ्ते बाद फिर से $91,000 का स्तर पार कर लिया है। पिछले एक महीने की लगातार गिरावट के बाद निवेशकों को इसमें कुछ राहत देखने को मिली है। जोखिम वाली संपत्तियों में सुधार और बाजार में स्थिरता ने ट्रेडरों को कीमत ऊपर ले जाने का मौका दिया है। इसी दौरान वैश्विक शेयर बाजारों में भी 2–3 दिनों से मजबूत रौनक दिखाई दे रही है- चाहे भारतीय मार्केट हों या अमेरिकी, दोनों ही हाल के सत्रों में हरे निशान पर बंद हुए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बिटकॉइन दोबारा अपने $126,000 के रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ेगा।

ऑल्टकॉइंस में भी उछाल

  • बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी आई है।
  • एथेरियम 3.75% चढ़कर फिर से $3,000 के ऊपर पहुंच गया।
  • XRP, BNB, सोलाना, ट्रॉन, डॉगकॉइन, कार्डानो और हाइपरलिक्विड सहित कई बड़े ऑल्टकॉइंस में 4% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

बुधवार को बिटकॉइन 4% बढ़कर $90,460 पर पहुंचा, जबकि अक्टूबर की शुरुआत में यह $126,000 पर था यानी अभी भी लगभग 28% नीचे। गुरुवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई लेकिन समग्र रुझान रिकवरी का संकेत देता है।

क्यों बढ़ा बिटकॉइन? शॉर्ट-स्क्वीज और ETF की खरीदारी कारण

कॉइनस्विच मार्केट्स के अनुसार, दिनभर BTC $86,500–$87,500 के बीच स्थिर रहा, लेकिन अचानक आए शॉर्ट-स्क्वीज के चलते यह तेजी से बढ़कर $91,000 तक पहुंच गया। इस उछाल से 24 घंटों में बिटकॉइन में 4.4% की बढ़त देखने को मिली। साथ ही, पिछले चार में से दो दिनों में BTC ETF में निवेश बढ़ा है, जो संस्थागत निवेशकों की रुचि में फिर से सुधार का संकेत देता है। मुड्रेक्स के सीईओ एडुल पटेल के मुताबिक, हाल ही में एक्सचेंजों से लगभग 18 लाख बिटकॉइन निकाले गए, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़ी संस्थाएं नए पोजीशन ले रही हैं।

आगे का रुझान: 95,000 डॉलर पार करने की संभावना

मुड्रेक्स के एडुल पटेल का अनुमान है कि अगर छोटे निवेशकों की खरीदारी बढ़ती रही तो बिटकॉइन $95,000 का स्तर पार कर सकता है। इसके ऊपर टिकने पर तेज़ी और मजबूत होगी और नई ऊंचाइयों की संभावना बनेगी।

डेल्टा एक्सचेंज की रिसर्च अनालिस्ट रिया सहगल के अनुसार.....

  • एथेरियम $3,000 के आसपास टिके रहने की कोशिश कर रहा है
  • अगर यह $3,130 के ऊपर निकलता है, तो $3,400 तक जा सकता है
  • नीचे इसका मजबूत सपोर्ट $2,970 है

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News