HONDA ने बनाया नया रिकॉर्ड, घरेलू बाजार में 11 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने घरेलू बाजार में अब तक 11 लाख से अधिक बीएस-6 दोपहिया वाहन की बिक्री की है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक कंपनी ने 6.5 लाख से अधिक बीएस-6 दोपहिया वाहन की बिक्री की थी।

होंडा मोटरसाइकिल के बिक्री और विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, ‘होंडा में यह हमारे लिए गर्व का मौका है। हमने 11 लाख से अधिक बीएस-6 वाहनों की बिक्री की है। होंडा ने देश में लोगों का भरोसा जीता है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी के दोपहिया वाहनों में 110 सीसी इंजन क्षमता वाले स्कूटरों से लेकर 1,100 सीसी इंजन क्षमता वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल तक हैं। गुलेरिया ने कहा हमारे प्रोडक्ट में हम हमेशा कुछ नया करते हैं, 110सीसी स्कूटर और 1100सीसी तक प्रीमियम एडवेंचर बाइक है।' कंपनी लॉकडाउन के बाद से ही अपने वाहन पर कई तरह के आफर्स की पेशकश कर रहा है। 

HMSI वर्तमान में 11 टाइप के बीएस-6  वाहन मार्केट में ला रहा है। इसमें एक्टिवा 125, ग्राज़िया 125, सीडी 110, लिवो, एक्स-ब्लेड और हाल ही में लॉन्च 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स शामिल हैं। इस पूरी रेंज में चार ऑटोमैटिक स्कूटर, छह मोटरसाइकिल और 1100सीसी एडवेंचर बाइक शामिल हैं। होंंड़ा अपने व्हीकल पोर्टफोलियो पर कई तरह के ऑफर दे रही है। इन ऑफर में कंपनी इजी EMI से लेकर लोअर डाउन पेमेंट और कैशबैक तक के ऑफर्स दे रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News