स्नैपडील का बीते वित्त वर्ष का एकीकृत घाटा कम होकर 282 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स मंच स्नैपडील का कर के बाद घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सालाना आधार पर घटकर 282.2 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। स्नैपडील का एकीकृत घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में 510 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 388.1 करोड़ रुपए रह गई जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 563.5 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने बताया, “कंपनी की एकीकृत एबिटडा हानि वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 144 करोड़ रुपए हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 419 करोड़ रुपए थी।” कंपनी ने कहा कि घाटे में कमी लाने के उपायों के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व घटकर 388 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 564 करोड़ रुपए था।
स्नैपडील ने शेयर बाजार को बताया, “पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने किफायती खंड पर अपना ध्यान बनाए रखा, साथ ही लाभप्रदता तक पहुंचने की राह पर बने रहने की दृढ़ प्रतिबद्धता भी जारी रखी, जिनसे घाटा कम करने में मदद मिली।”