ITC का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में करीब चार गुना होकर 19,807 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही कंपनी आईटीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में करीब चार गुना होकर 19,807.8 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 5,013.18 करोड़ रुपए रहा था। आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 20,376.3 करोड़ रुपए पर लगभग स्थिर रही। 

पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 20,349.9 करोड़ रुपए रही थी। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 68.9 प्रतिशत बढ़कर 35,052 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 20,751 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की परिचालन आय 10.4 प्रतिशत बढ़कर 81,612.78 रुपए हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपए मूल्य के शेयर पर 7.85 रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News