वेदांता ने पूर्वोत्तर में 30,000 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः वेदांता समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह तेल एवं गैस, महत्वपूर्ण खनिजों, रिफाइनिंग संयंत्रों, बिजली, ऑप्टिकल फाइबर, प्रणाली एकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, पारेषण और डेटा केंद्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार के लिए पूर्वोत्तर में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस साल की शुरुआत में, वेदांता ने असम में 50,000 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी। समूह ने शुक्रवार को यहां 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट' निवेशक सम्मेलन में अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में 30,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।
वेदांता ने एक बयान में कहा कि यह निवेश तेल एवं गैस, महत्वपूर्ण खनिजों, रिफाइनिंग सुविधाओं, बिजली, ऑप्टिकल फाइबर, प्रणाली एकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, पारेषण और डेटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। वेदांता पूर्वोत्तर में हाइड्रोकार्बन की संभावनाएं तलाशने के लिए सबसे बड़े खोज और विकास कार्यक्रमों में से एक शुरू कर रहा है। इस निवेश से एक लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।
वेदांता नंद घर (आधुनिक आंगनवाड़ी जो महिलाओं और बाल विकास के लिए समग्र केंद्र के रूप में काम करती हैं), हथकरघा कौशल केंद्र, महिलाओं और बच्चों के लिए डिजिटल कक्षाएं और खेलों को बढ़ावा देने जैसी अपनी सामाजिक पहलों के लिए भी प्रतिबद्ध है। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, ''आज, पूर्वोत्तर के राज्य दहाई अंकों में वृद्धि कर रहे हैं। अवसर और भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, यह क्षेत्र विकसित भारत के लिए वृद्धि का एक प्रमुख इंजन बन गया है। वेदांता इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।''