बीते वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 6.3% रहने का अनुमान: इक्रा
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजेंसी इक्रा ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। यह राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के फरवरी में जताए गए अनुमान से कम है। एनएसओ ने फरवरी में 2024-25 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष की जून, सितंबर और दिसंबर तिमाही में क्रमशः 6.5 प्रतिशत, 5.6 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में एनएसओ के 6.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान को हासिल करने के लिए, मार्च यानी चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत होनी चाहिए। एनएसओ 31 मई को वित्त वर्ष 2024-25 के सकल घरेलू उत्पाद और चौथी तिमाही के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान जारी करने वाला है।
इक्रा के अनुसार, उसने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर सालाना आधार पर 6.9 प्रतिशत रहेगी। जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत थी। यह एनएसओ के 7.6 प्रतिशत के अनुमान से काफी कम है। जब तक वित्त वर्ष 2024-25 की पहली और तीसरी तिमाही के आंकड़ों में कोई महत्वपूर्ण संशोधन नहीं होते हैं, इक्रा का पूरे साल 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले काफी कम है।
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में निजी खपत और निवेश गतिविधि के रुझान दोनों असमान रहे। इसका एक कारण खासकर निवेश के मामले में शुल्क संबंधित अनिश्चितता थी। सेवा क्षेत्र के निर्यात में दहाई अंक में वृद्धि जारी रही। वहीं दिसंबर तिमाही में वृद्धि के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में वस्तु निर्यात में सालाना आधार पर कमी आई।