Snapdeal ने शुरु की नई सर्विस, घर बैठे ही मिलेगा कैश
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: आपको एटीएम की लाइन में लगने और बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं, अब कैश आपको घर बैठे ही मिल जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने एक नई सर्विस पेश की है जिसके तहत आपके घर पर कैश पहुंचेगा। स्नैपडील ने अपनी नई सर्विस Cash@Home का ऐलान किया है जिसके तहत लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। यह सर्विस गुड़गांव और बैंगलुरू में शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में दूसरे शहरों में इस सर्विस की शुरूआत हो सकती है।
स्नैपडील अपनी इस सर्विस के तहत लोगों तक कैश डिलिवर करेगा। यानि आप स्नैपडील से दूसरे सामान की तरह कैश यानि नकद का ऑर्डर भी कर सकेंगे और आपके घर तक कैश आएगा। इसके लिए स्नैपडील कैश ऑन डिलिवरी में मिले हुए कैश का इस्तेमाल करेगी।
1 रुपया अतिरिक्त चार्ज लगेगा
यूजर्स से इसके लिए सिर्फ एक रुपया अतिरिक्त लिए जाएंगे जिसे आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए कैश बुक कराने के दौरान दे सकते है। ट्रांजैक्शन सफल होने के बाद कूरियर लेकर आनेवाला शख्स आपको 2000 रुपए तक की डिलिवरी देगा, क्योंकि इसकी लिमिट 2000 रुपए ही है।